
sushant singh rajput and shraddha kapoor
‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ फिल्म से हिट हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब एक बड़ी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। सुशांत ने हाल में ‘दंगल’ डायरेक्टर नितेश तिवारी की अगली फिल्म को साइन किया है, जिसको साजिद नडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे। खास बात यह है कि इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर श्रद्धा कपूर को फाइनल किया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब यह दोनों स्टार्स एकसाथ काम करेंगे।
हालांकि अभी इस बात की ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वैसे पहले सुनने में आया था कि इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नांडिस को फाइनल हुई हैं लेकिन अब यह फिल्म श्रद्धा की झोली में आ गिरी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सुशांत और श्रद्धा संजय पूरन सिंह की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ में साथ काम करने वाले थे,लेकिन कुछ समय फिल्म ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।
सुशांत की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा इन दिनों सुशांत डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की डेब्यू फिल्म खत्म करने में जुटे हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश ‘द फॉल्ट इन स्टार्स’ की रीमेक से डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जमशेदपुर और पेरिस में की जाएगी। हाल में सुशांत ने फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म से सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॅालीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
दीपिका के बाद अब Switzerland भी हुआ रणवीर सिंह का दिवाना! एक्टर के नाम पर शुरू कर दी ट्रेन
श्रद्धा कपूर का अपकमिंग प्रोजेक्ट
श्रद्धा कपूर जल्द ही बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की फिल्म 'साहो' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म के तुरंत बाद वह सायना नेहवाल पर बनने जा रही बॅायोपिक में काम करेंगी।
Published on:
06 May 2018 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
