10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुशांत सिंह संग ‘एमएस धोनी’ में काम कर चुके Sandeep Nahar ने की सुसाइड! जान देने से पहले वीडियो में बताई वजह

एक्टर संदीप नाहर ( Sandeep Nahar ) ने वीडियो शेयर कर कहा-अब जीने की इच्छा नहीं सुसाइड नोट के टैग के साथ लिखा लम्बा पोस्ट, वीडियो भी किया शेयर सुशांत सिंह राजपूत और अक्षय के साथ किया था काम

2 min read
Google source verification
sandeep_nahar.png

मुंबई। बॉलीवुड के लिए बुरी खबरों का दौर इस साल भी खत्म नहीं हो रहा है। हाल ही कपूर फैमिली के राजीव कपूर के निधन की खबर से इंडस्ट्री उबरी भी नहीं थी कि अब एक और बुरी खबर आई है। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के साथ 'एमएस धोनी: ए अनटोल्ड स्टोरी' और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) के साथ 'केसरी' में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर ( Sandeep Nahar ) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। जान देने से पहले संदीप ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट टॉप और 44 हजार की चप्पलों में नजर आईं जान्हवी कपूर की बहन खुशी, फोटोज हुईं वायरल

जान देने से पहले 10 मिनट का वीडियो
संदीप ने अपनी जान देने से पहले सुसाइड नोट के रूप में फेसबुक पर 10 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहते दिखाई दिए कि वह मरने जा रहे हैं। इसमें कहा है कि उनके परिवार के किसी सदस्य को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। एक्टर का कहना था कि वह वर्कफ्रंट और पर्सनल लेवल पर कई समस्याओं से जूझ रहे थे।

यहां क्लिक कर देखें वीडियो

वीडियो के साथ लिखा नोट
संदीप ने फेसबुक पर लिखा,'अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है। लाइफ में काफी सुख दुख देखे। हर प्रॉब्लम को फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रोमा से गुजर रहा हूं वो बर्दाश्त के बाहर है। मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है मुझे भी जीना था लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा जहां सुकुन और सेल्फ रेस्पेक्ट ना हो। मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मम्मी जिन्होंने मुझे ना समझा ना समझने की कोशिश की। मेरी वाइफ हाइपर नेचर की है। उसकी पर्सनेलिटी अलग है, मेरी अलग, जो बिल्कुल भी मैच नहीं करती है। रोज रोज के क्लेश सुबह शाम बस क्लेश,मेरी अब ये सहने की शक्ति नहीं है। इसमें कंचन की कोई गलती नहीं है क्योंकि उसकी नेचर ऐसी ही है, उसे सब नॉर्मल लगता है लेकिन मेरे लिए ये सब नॉर्मल नहीं है। मैं मुंबई में कई सालों से हूं, बहुत बुरा टाइम देखा लेकिन कभी टूटा नहीं।'

यह भी पढ़ें : समंदर किनारे पति संग एक्ट्रेस के गजब के योगा पोज, लोग रह गए दंग, वायरल हो रहे फोटोज

'चक्रव्यूह में फंस चुका हूं'

वह लिखते हैं कि ये मैं बहुत पहले कर लेता सुसाइड लेकिन मैंने अपने आपको टाइम दिया की चीजें ठीक हो जाएंगी हर वक्त मोटिवेट किया लेकिन रोज सेम क्लेश होते हैं। इस चक्रव्यूह में फंस चुका हूं, निकलने का कोई रास्ता नहीं इसके अलावा। अब मुझे ये स्टेप खुशी खुशी लेना होगा। यहां इस लाइफ मैं बहुत नरक मिल रहा शायद यहां से जाने के बाद की लाइफ कैसी होगी मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं वो फेस लूंगा। एक रिक्वेस्ट है कि मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत बोलना, बस उसका दिमाग का इलाज जरूर करवा लेना।'