बॉलीवुड

Sushant Singh Rajput के जाने के बाद भी हिट है एक्टर का ये गाना, यूट्यूब पर बना डाला रिकॉर्ड

Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के जाने के 4 साल बाद भी उनका एक गाना यूट्यूब पर नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है।

2 min read
Sep 11, 2024

Sushant Singh Rajput Song: बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में दुनिया छोड़कर चले गए थे। अपने छोटे से जीवन में उन्होंने कई शानदार फिल्में कीं। उनकी मूवीज के गाने भी हिट रहे।

2020 में वो हमें छोड़कर गए थे, मगर सुशांत सिंह का एक गाना है जो अब भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोग इसे इतना सुन रहे हैं कि इसने यूट्यूब पर एक रिकॉर्ड बना डाला है।

यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज

ये गाना फिल्म 'छिछोरे' का है, जिसका नाम है 'खैरियत पूछो'। इस गाने ने यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज पार कर लिए हैं। ये आज भी लोगों के दिलों में छाया हुआ है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने सुन लिया है।

मूवी की बात करें तो ‘छिछोरे’ साल 2019 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ स्त्री-2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी नजर आई थीं। इस गाने में सुशांत और श्रद्धा के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री दिखाई दी।

छिछोरे की स्टारकास्ट

फिल्म छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत की गजब की एक्टिंग देखने को मिली थी। ये फिल्म हिट हुई थी और इसके कई गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। इस फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर ,ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील ने अभिनय किया था।

Published on:
11 Sept 2024 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर