बॉलीवुड

मरने से पहले मां की याद में छलका Sushant Singh Rajput का दर्द, लिखा था इमोशनल पोस्ट

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput death) की आखिरी फिल्म 'छिछोरे' में नजर आए थे।. सुशांत की मां का निधन साल 2002 में हो गया था.

2 min read
Sushant Singh Rajput wrote an emotional post

नई दिल्ली। साल 2020 में फिल्म इंडस्ट्री ने एक और णनमोल सितारा खो दिया। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput death) की अचानक हुई मौत से हर कोई सदमें में आ गया। इतनी काफी उम्आर में ही इस सितारे नें वो मुकाम हासिल किया था जिसे पाने के लिए लोग ताउम्र तरसते हैं। लेकिन (RIP Sushant Singh Rajput) के पास सब कुछ होने के बाद दिल में कुछ बातों की कसक अधुरी थी जिसका दर्द वो समय-समय पर पोस्ट के द्वारा व्यक्त करते रहते थे। अभी हाल ही में उन्होंने अपनी मां के लिए काफी इमोशनल कर देने वाला पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में सुशांत ( sushant singh mother ) ने अपने दिल की बात मां के लिए लिखी थी जो आपको भी यकीनन रुला सकती है।

सुशांत सिंह की मां का निधन साळ 2002 में हुआ था 18 साल बीत जाने के बाद भी वो मां की कमी के हमेशा महसूस करते है। उनकी याद उन्हें हमेशा रूला देती है। मां के निधन के बाद उनकी जिंदगी में एक अजीब सा खालीपन आ गया है। सुशांत (sushant singh rajput instagram post)ने लिखा था, 'याद है? तुमने किया था कि मेरे साथ हमेशा रहने का वादा और मैंने भी वादा किया था कि कुछ भी हो जाए मैं हमेशा मुस्कुराउंगा। लगता है कि हम दोनों गलत थे मां!'

'एमएस धोनी' एक्टर सुशांत अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे। उनकी मां के निधन के बाद से ही उनका पूरा परिवार बिहार से दिल्ली जाकर शिफ्ट हो गया था। उन्होंने दिल्ली में रहकर ही मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। हालांकि एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। कुछ समय पहले सुशांत ने कहा था, 'मेरी मां होती तो मेरी सफलता देख उन्हें गर्व होता।'

इन दिनों सुशांत सिंह का एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप होने के बाद रिया चक्रवर्ती के साथ उनके अफेयर की खबरें आने लगीं थी। दोनो को साथ में डिनर से लेकर कैजुअल हैंगआउट पर एक साथ देखा गया है।

Updated on:
15 Jun 2020 11:41 am
Published on:
04 Jun 2020 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर