
Sushant Singh Rajput sister Mitu Singh emotional post
नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में तीन जांच एजेंसियां लगी हुई हैं लेकिन अभी तक ये मामला सुलझ नहीं पाया है। हर दिन एक नया खुलासा सामने आता है। वहीं सुशांत का परिवार लगातार न्याय की गुहार लगाता रहा है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रही हैं और कई कैंपेन भी उन्होंने अपने भाई को लेकर चलाए हैं। लेकिन सुशांत के दर्द से निकलने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया से कुछ दिन का ब्रेक लिया है। अब दिवंगत एक्टर की बहन मीतू सिंह (Mitu Singh) ने सुशांत और अपनी मां को याद करते हुए दर्द बयां किया है। मीतू ने एक फैन आर्ट साझा करते हुए अपनी मां और सुशांत की जगह जिंदगी में बताई है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ही 14 जून को सबसे पहले उनके फ्लैट पर पहुंची थीं। उन्होंने सुशांत की डेड बॉडी भी देखी थी और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भाई और मां को खोने का दर्द बताया है। मीतू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फैन आर्ट को शेयर किया है। इस पेंटिंग में सुशांत और उनकी मां नजर आ रहे हैं। सुशांत बैठे हुए अपनी मां को नमस्कार करते हुए इस भावुक पेंटिंग (Sushant fan art painting) को उनके एक फैन ने बनाया है। मीतू ने इस तस्वीर के साथ इमोशनल कर देने वाली लाइन्स (Mitu Singh emotional post) लिखी हैं। उन्होंने लिखा- मेरी मां मेरी ऊर्जा का श्रोत थीं। मेरा भाई मेरा गर्व था। दोनों को बहुत जल्दी खो दिया है। मैं इस दिल तोड़ देने वाले नुकसान को सहन नहीं कर पा रही हूं।
मीतू के इस पोस्ट पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। वो उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने बांद्रा वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने इसे सुसाइड बताया था। हालांकि सुशांत के दोस्तों और फैंस ने इस बात से लगातार इंकार किया। अब मामला सीबीआई के हाथ में है। इस केस में तीन जांच एजेंसिया अब तक कई खुलासे कर चुकी हैं।
Published on:
19 Sept 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
