18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल के चश्मदीद गवाह का दावा- सुशांत का मर्डर हुआ, बहन श्वेता वीडियो शेयर कर बोलीं- इन लोगों ने मेरे भाई के साथ क्या किया

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक शख्स का वीडियो शेयर करते हुए हैरानी जताई है। श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते कहा है कि इन लोगों से आखिर मेरे भाई के साथ क्या किया।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 29, 2020

Sushant sister Shweta Singh Kirti shared video said heartbroken

Sushant sister Shweta Singh Kirti shared video said heartbroken

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput case) में एक के बाद एक नए खुलासे हर रोज हो रहे हैं। अब इस मामले में इतने एंगल सामने आ चुके हैं कि ये केस उलझता चला जा रहा है। वहीं सीबीआई लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सुशांत का परिवार और फैंस जल्द से जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं। हाल ही में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और कुछ अन्य की व्हाट्सअप चैट सामने आने के बाद ये मांग और भी तेज हो गई है। ड्रग एंगल सामने आने से बॉलीवुड के कई बड़े लोगों के नाम भी एनसीबी की लिस्ट में होने की खबर है। इसी बीच एक और हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक शख्स का वीडियो शेयर करते हुए हैरानी (Sushant sister video) जताई है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जो वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- हे भगवान, ऐसी खबरें सुनने के बाद मेरा दिल करोड़ो बार टूटता है। इन लोगों से आखिर मेरे भाई के साथ क्या किया प्लीज.. प्लीज उन्हें गिरफ्तार करो। #ArrestCulpritsOfSSR

श्वेता सिंह कीर्ति ने जो वीडियो शेयर किया है वो न्यूज नेशन का है। वीडियो में शख्स कह रहा है कि बॉडी देखकर समझ गए थे कि ये मर्डर है। गले और पैरों पर सुईयों के चुभने के निशान थे। पैर टूटे हुए थे। गले पर टेप लगा हुआ था। रिया चक्रवर्ती आई थी, उसने माफी मांगी थी। उसके साथ वाइट शर्ट पहने कोई मौजूद था। वो लगभग 25 मिनट तक अंदर रहे थे। डॉक्टरों ने भी बोला था कि ये मर्डर है। फांसी लगाने पर बॉडी पीली नहीं पड़ती है। तलवे पर सुईयों के चुभाने के निशान थे।

बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो मुर्दाघर में 4-5 सेकेंड के लिए ही रुकी थी। जबकि अस्पताल के इस कर्मचारी का दावा कुछ और कह रहा है। सुशांत की बहन श्वेता लगातार रिया पर वार कर रही हैं।