
Shweta Singh Kirti Post
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर Sushant Singh Rajput की मौत को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त हो गया। लेकिन अभी तक उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। पहले मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बाद अब इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत केस में मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आने वालीं उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से आज सीबीआई चौथे दिन भी पूछताछ कर रही है। इससे इतर, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर लगातार भाई सुशांत को याद कर रही हैं। अब हाल ही में श्वेता ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सुशांत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
श्वेता सिंह कीर्ति ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shweta Singh Kirti Instagram) से शेयर किया है। ये तस्वीर 2014 की है। मई 2014 में सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी दी की 20वीं शादी की सालगिरह के जश्न के मौके पर सुशांत और श्वेता सिंह कीर्ति ने 'तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त' पर डांस किया था। श्वेता ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'भाई और मैं मई 2014 में। हम रानी दी की 20वीं शादी की सालगिरह के मौके पर तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त गाने पर डांस कर रहे थे। इसके बाद श्वेता ने मिस यू भाई और मेरा भाई सबसे अच्छा का हैशटैग दिया।' श्वेता द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि एक तरफ सुशांत का परिवार इंसाफ के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है तो वहीं यूएस में रह रहीं श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया के द्वारा अपनी भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान पर भरोसा जताया था कि सुशांत मौत की सच्चाई जरूर बाहर आएगी। श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'मुझे बस एक चीज पता है, वह प्रार्थना करना है, मेरी एकमात्र ताकत मेरा भगवान है, वो शक्ति जो सारी चीजों को सही करता है। मुझे उस पर भरोसा है। मैं न्याय पर विश्वास करती हूं। क्योंकि मुझे अपने भगवान पर भरोसा है। प्लीज आप दिखाएं कि आप यहां हैं। कृपया सच्चाई को सामने लाएं।' उनकी इस पोस्ट पर सुशांत के फैंस उनका पूरी तरह समर्थन कर रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shweta Singh kirti (@shwetasinghkirti) on
Published on:
31 Aug 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
