
Sushmita Sen and Rohman Shawl post for Alisha on her birthday
नई दिल्ली | एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपनी छोटी बेटी अलीशा (Alisha Birthday) का जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अलीशा के लिए एक इमोशनल पोस्ट किया है। इसके अलावा सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल (Rohman Shawl) ने भी अलीशा के लिए बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है। सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन हर कदम पर उनका साथ देते हैं। दोनों ही फोटोज अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं। खास बात ये है कि जितना रोहमन, सुष्मिता को प्यार करते करते हैं उतना ही उनकी बेटियों से भी उनको लगाव है।
View this post on InstagramA post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीशा की कई तस्वीरें शेयर की हैं। अलीशा के बचपन की फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता ने (Sushmita message for daughter Alisha) लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरी जिंदगी का प्यार। आज हम 11 साल के हो गए हैं। जिस पल से हमारी आंखे मिली हैं, हमने अपनी भाषा में बात की है। तुम मेरी परी बिल्कुल जादू हो। मैं बहुत लकी हूं कि तुम्हारी मां बनने का भगवान ने मौका दिया। मैं तुमसे बेइन्ताहं प्यार करती हूं अलीशा। सुष्मिता के इस प्यारे पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by rohman shawl (@rohmanshawl) on
वहीं सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी अलीशा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक मैसेज (Rohman Shawl post for Alisha) लिखा- कैसे इस क्यूट बच्ची ने मुझे पूरी तरह से बदल दिया। थैंक्यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। आई लव यू मेरी गबडू (अलीशा)। हैप्पी बर्थडे मेरी परी। तुमने इस अनोखी बच्ची की कितनी अच्छी परवरिश की है सुष्मिता। हैप्पी बर्थडे। रोहमन ने अपनी पोस्ट में बेस्ट मॉम का हैशटैग भी लगाया है।
बता दें कि सुष्मिता और रोहमन दो साल से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप (Suhsmita Rohman relationship) में हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। एक दूसरे के लिए स्पेशल पोस्ट भी लिखते हैं। रोहमन, सुष्मिता के हर पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनकी तारीफ करते हैं। फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद हैं। वहीं हाल ही में सुष्मिता ने वेबसीरीज आर्या से कमबैक भी किया है। इस सीरीज में सुष्मिता की एक्टिंग देख हर कोई हैरान रह गया। उन्हें उनकी एक्टिंग के लिए लोगों ने खूब सराहा।
Published on:
28 Aug 2020 03:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
