30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुष्मिता सेन की बेटी रिनी ने दिए लव लाइफ से जुड़े सवालों के जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी से उनके फैंस ने उनके वर्तमान और भविष्य के बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा है। रिनी ने सभी सवालों के जवाब संभलकर दिए। हालांकि बॉयफ्रेंड के बारे में कुछ भी साफ नहीं बताया।

2 min read
Google source verification
sushmita_sen_daughter_renee.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन मूवीज में एंट्री लेने से पहले ही सुर्खियों में रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पर भी फैन फॉलोइंग अच्छी है। अपने अकाउंट पर वह खुद की और सुष्मिता के साथ की फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही रिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर आस्क मी एनीथिंग सेशन आयोजित किया। इसमें फैंस ने कई तरह के सवाल पूछे। इनमें से एक था कि उनके बॉयफ्रेंड का नाम क्या हैै? इसी तरह के और भी सवाल फैंस ने पूछे। आइए जानते हैं रिनी ने क्या जवाब दिए ऐसे सवालों के :

'इस बारे में बात करने का कोई पाइंट नहीं है'
18 साल की हो चुकीं रिनी से बातचीत में एक फैन ने उनसे सवाल किया, ‘प्लीज बताओ, क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड है?’ रिनी ने जवाब दिया,‘काम पर ध्यान है।' दूसरे फैन ने पूछा,‘एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में बताओ।' रिनी ने लिखा,‘इस बारे में बात करने का कोई पाइंट नहीं है।' इसके साथ रेने ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया। उनके अन्य फैन ने सवाल पूछा,'फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड?’ सुष्मिता की बेटी ने लिखा,‘काश, मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए टाइम ट्रैवेल कर पाती।' रिनी के इन जवाबों से लगता है कि वे भी सुष्मिता की ही तरह तेज दिमाग, गंभीर और संभलकर बोलने में यकीन रखती हैं।

यह भी पढ़ें : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी ने बताया क्यों लेना चाहिए अनाथालय के बच्चों को गोद

शॉर्ट फिल्म में किया काम
गौरतलब है कि रिनी ने इस साल ही एक शॉर्ट फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है। इस शॉर्ट फिल्म का टाइटल 'सुट्टाबाजी' है। इस फिल्म में वह एक ऐसी विद्रोही बच्ची के रूप में दिखाई गई हैं जो लॉकडाउन के दौरान अपने रूढ़िवादी पैरेंट्स के साथ अटक गई हैं। फिल्म के निर्देशक कबीर खुराना हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सुष्मिता और रिनी दोनों एक ही फिल्म में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म का नाम 'ड्रामायम' बताया जा रहा है। सुचित्रा पिल्ले की प्रमुख भूमिका वाली इस फिल्म का निर्देशन भी कबीर खुराना ही कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Sushmita Sen ने इस एक सवाल का सही जवाब देकर ऐश्वर्या राय से छीना था मिस इंडिया का खिताब


सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने 24 साल की उम्र में दो बेटियों को गोद लिया था। एक बेटी का नाम रिनी है जो 18 साल की हो चुकी हैं। दूसरी बेटी का नाम अलीशा है।