
SUSHMITA SEN
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी न किसी कारण से हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। अभी हाल ही में वे अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं। अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने रोहमन शॉल को लेकर एक पोस्ट लिखा था जिसके बाद मीडिया में उनके ब्रेकअप को लेकर खबरें थीं। अब आज एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है। वजह है एक वीडियो में उनके साथ दिख रहा बच्चा।
दरअसल बुधवार रात को सुष्मिता सेन अपनी दोनों बेटियों के साथ दिखाई दी थीं, लेकिन इस दौरान एक बच्चा भी नजर आया जिसको लेकर लोग सवाल कर बैठे हैं। दरअसल उनके साथ बच्चे को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि उन्होंने एक बार फिर एक बच्चे को गोद ले लिया है। अब उनके इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं औऱ यह कयास लगा रहे हैं कि यह उनका बच्चा ही है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुष्मिता अपनी दोनों बोटियों और एक छोटे से बच्चे के साथ नजर आ रहीं हैं। बच्चे को उसकी नैनी लेकर अंदर चली जाती है तो एक्ट्रेस उसे बाहर बुलाकर सबसे मिलवाती हैं। अब वीडियो के आने के बाद से ही लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
कुछ उन्हें इस बच्चे के लिए सराह रहे हैं तो वहीं कुछ इसके लिए सुष्मिता सेन को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा जब आप इतनी बिजी रहती हैं, तो एक और बच्चे को कैसे टाइम दे पाएंगी? तो वहीं एक ने ध्यान दिलाया कि बच्चा अभी सुष्मिता के साथ कम्फर्टेबल नहीं हैं, वो अपनी नैनी से ही चिपका हुआ है।
बेबाक एक्ट्रेस सुष्मिता सेन सिंगल मदर होने के साथ दो बच्चों को गोद ले चुकी हैं। उन्होंने पहली बच्ची को 24 साल की उम्र में ही गोद ले लिया था, जिसके चलते वे काफी लंबे समय तक खबरों में बनी हुई थी औऱ चारों तरफ उनकी वाह-वाही हो रही थी। इसके बाद ही उन्होंने 2010 में एक बार फिर एक और लड़की को गोद ले लिया था।
हालांकि पहली बच्ची को गोद लेने के समय ऐसा कानून था कि वे सिंगल मदर होने के नाते सिर्फ एक ही बच्चा गोद ले सकती थी, लेकिन बाद में कानून बदला और उन्होंने एक और बच्चा गोद ले लिया। हाल ही में उनका ब्रेकअप हुआ है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।
Published on:
13 Jan 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
