
स्वरा भास्कर को पति फहद से गोदभराई पर मिला शानदार सरप्राइज
Swara Bhasker Baby Shower: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कुछ महीने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों की तांता लग गया। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति और पॉलिटिशियन फहद अहमद के साथ मैटरनिटी फोटोशूट की फोटो भी पोस्ट कीं हैं।
अब, स्वरा ने गुब्बारे, एक विशेष केक, दोस्तों और परिवार के साथ ढेर सारी सेल्फी ली और 'आश्चर्यजनक' बेबी शॉवर की एक झलक साझा की है। स्वरा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने सभी करीबी दोस्तों और परिवार को एक कमरे में देखकर आश्चर्यचकित हो गईं।
स्वरा ने लिखा जबरदस्त कैप्शन
वीडियो क्लिप में उनके पति एक्ट्रेस का हाथ पकड़े हुए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, “वह लगभग 'अनजान' और काफी 'कन्फ्यूज' हैं।” उन्होंने इस प्यारे से सरप्राइज प्लान करने के लिए दोस्तों को भी धन्यवाद दिया। इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट लिखा, "मुझे सरप्राइज पसंद है। पिछले हफ्ते, मेरे सबसे पुराने दोस्तों में से एक @samar_narayen और अद्भुत @laks7 और फहद ने मुझे गोद भराई के रूप में सबसे प्यारा सरप्राइज दिया।”
सजावट वाला चॉकलेट केक काटा
स्वरा ने घर पर अंतरंग पार्टी की तस्वीरों की एक सीरिज शेयर की, जिसमें उनके माता-पिता भी नजर आ रहे हैं। स्वरा और फहद की 'पापा और मम्मी-टू-बी' गुब्बारों के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर है। दोनों ने रेड और ब्लू कलर की सजावट वाला चॉकलेट केक भी काटा। फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज का भी सहारा लिया। उन्होंने इस साल फरवरी में कोर्ट मैरिज की और इसके बाद मार्च में हल्दी, संगीत और रिसेप्शन जैसे कई शादी समारोह आयोजित किए।
अभनेत्री स्वरा भास्कर एक प्रतिभाशाली थिएटर कलाकार, प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्ती और एक प्रसिद्ध टीवी स्टार हैं। अभिनय के क्षेत्र में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें कई पुरस्कार और खिताब से नवाजा गया है। स्वरा भास्कर,ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है जिसमे तनु वेड्स मनु, रांझणा, अनारकली ऑफ आरा और वीरे दी वेडिंग जिसमे उनके प्रदर्शन की काफी तारीफ हुई।
Updated on:
18 Sept 2023 04:05 pm
Published on:
18 Sept 2023 04:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
