28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान पर दिए गए दो तरफा बयानों को लेकर बुरी फंसी स्वरा, पाकिस्तानी जनता जमकर उड़ा रही मजाक

फिल्म 'VEERE DI WEDDING' बैन को लेकर बात करते हुए स्वरा ने कुछ ऐसा कर दिया की पाकिस्तान में वह ट्रोल होने लग गईं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 04, 2018

swara bhaskar

swara bhaskar

बॅालीवुड स्टार स्वरा भास्कर की हाल में फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई है। फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर छाई हुई है। हांलाकि फिल्म को लेकर दो तरह के व्यूज देखने को मिल रहे हैं। यंगस्टर्स इस फिल्म को एन्जॅाय कर रहे हैं तो मिडिल एड ग्रुप फिल्म में दिखाए कुछ गलत सीन्स की निंदा करता नजर आ रहा है। लेकिन इन सभी के बीच स्वरा की एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है।

बोल्ड डायलॉग्स के चलते पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म के वहां रिलीज होने पर रोक लगा दी है। इसी के चलते हाल में स्वरा का पाकिस्तान को लेकर एक वीडियो सामने आया है। फिल्म बैन को लेकर बात करते हुए स्वरा ने कुछ ऐसा कर दिया की पाकिस्तान में वह ट्रोल होने लग गईं।

स्वरा ने एक इंटरव्यू में बयान दिया जिसमें वो पाकिस्तान के शरिया कानून के बारे में बात करती दिख रही हैं। इसे लेकर अब पाकिस्तान की एक वीजे और एक्ट्रेस उर्वा हक्कन ने उनकी निंदा की है। उर्वा ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें स्वरा भास्कर के दो बयान दिखाए गए हैं। अपने एक बयान में वो कहती हैं कि, 'पाकिस्तान वैसा नहीं है जैसा बताया जाता है..एक दुश्मन देश. मैं लंदन, न्य़ूयॉर्क, इस्तानबुल, पेरिस सब जगह गई हूं, लेकिन सारे शहर लाहौर के आगे फेल हैं।' वहीं, इसके बाद उनकी एक और क्लिप प्ले होती है जिसमें वो पाकिस्तान को एक असफल देश कहती दिख रही हैं। इस क्लिप में वो कहती हैं, 'मुझे समझ में नहीं आता कि हम पाकिस्तान में होने वाली सभी मूर्ख चीजों से क्यों आनंद लेते रहते हैं'।

इसी के चलते वह एक नई कॅान्ट्रोवर्सी में फंसती नजर आ रही हैं। बता दें हाल में स्वरा वीरे दी वेडिंग के एक सीन को लेकर भी ट्रोल हुईं हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म में स्वरा भास्कर के अलावा करीना कपूर खान, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया मुख्य किरदारों में हैं।







Story Loader