28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वरा भास्कर के इसी बेबी बंप फोटोशूट पर मचा हुआ है बवाल, जानें क्यों Swara Bhaskar हो रही ट्रोल

Swara Bhasker flaunts baby bump in Bhagwa color dress: बॉलीवुड स्टार स्वरा भास्कर हमेशा चर्चा में बनीं रहती हैं। इस बार वह फिर विवादों में फंस गई हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला...

2 min read
Google source verification
swara_bhaskar_4.jpg

Swara Bhaskar pregnancy photo shoot in a saffron dress: हाल ही में स्वरा भास्कर ने एक बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाते हुए अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है। हालांकि इस दौरान लोगों की नजर उनकी 'भगवा' ड्रेस और बैकग्राउंड पर चली गई। जिसके बाद लोगों ने जमकर कमेंट्स करने शुरू कर दिए।

swara_bhaskar_3.jpg

स्वरा भास्कर ने मैटरनिटी फोटोशूट की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की हाई स्लिट ड्रेस पहनी है।

swara_bhaskar_2.jpg

हालांकि, यहां गौर करने वाली बात ये है कि अदाकारा स्वरा भास्कर ने अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट में नारंगी रंग की ड्रेस चुनी थी।

swara_bhaskaar_baby_bump.png

इस ड्रेस और फोटो की बैकग्राउंड को देख लोगों ने स्वरा भास्कर की तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर डाले। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बैकग्राउंड भगवा अंधभक्तों को और कितना जलील करोगी स्वरा'। इन सभी तस्वीरों को साझा करते हुए स्वरा ने अपनी प्रेग्नेंसी के ग्लैमर पर एक खूबसूरत नोट भी लिखा, 'प्रेग्नेंसी...लेकिन इसे 'फैशन' बनाएं! जिसके बाद ट्रोल होना शुरू हो गई।

swara_bhaskar_1.jpg

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इसी साल यानी 2023 में16 फरवरी को राजनीतिक कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी कर ली है। शादी से पहले स्वरा भास्कर का 3 साल तक अफेयर्स था। फहद अहमद बरेली के रहने वाले हैं। फहाद महाराष्ट्र और मुंबई की समाजवादी युवा सभा के स्टेट प्रेसीडेंट हैं।