scriptSwara Bhaskar Trolled On Her Own Statement | 'हम कुछ बोलें तब भी गाली, न बोलें तब भी…' इंटरव्यू में कही इस बात पर Swara Bhaskar को सुननी पड़ रही खरी-खोटी! | Patrika News

'हम कुछ बोलें तब भी गाली, न बोलें तब भी…' इंटरव्यू में कही इस बात पर Swara Bhaskar को सुननी पड़ रही खरी-खोटी!

Published: Sep 02, 2022 11:21:48 am

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बायकॉट बॉलीवुड पर अपनी राय रखी, जिसके बाद वो अपने बयान को लेकर बुरी तरह ट्रोल होने लगीं।

इंटरव्यू में कही इस बात पर Swara Bhaskar को सुननी पड़ रही खरी-खोटी
इंटरव्यू में कही इस बात पर Swara Bhaskar को सुननी पड़ रही खरी-खोटी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इतना ही नहीं यूजर्स उनको ट्रोल करने का कोई मौका भी अपने हाथ से जाने नहीं देते। एक्ट्रेस इंडस्ट्री से लेकर देश-दुनिया से जुड़े हर मु्द्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। हाल में उन्होंने ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड पर काफी सारे ट्वीट्स किए थे। साथ ही उन्होंने इस ट्रेंड को लेकर एक न्यूज चैनल के साथ दिए इंटरव्यू में काफी खुलकर बात भी की, जिसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी किया, लेकिन एक्ट्रेस को इस इंटरव्यू में अपनी बातों को लेकर यूजर्स की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। एक्ट्रेस ने 'बायकॉट' ट्रेंड के लिए आम लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.