
Swara Bhaskar
Swara Bhasker And Chhaava: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा में छत्रपति संभाजी महाराज पर मुगलों द्वारा किए गए अत्याचार के दृश्य पर लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रिया पर तंज कसा है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
स्वरा ने देर रात एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना फिल्म का नाम लिए अप्रत्यक्ष रूप से छावा को लेकर लोगों के गुस्से पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा- ''एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर हुई अलंकृत और आंशिक रूप से काल्पनिक फिल्मी यातनाओं से ज्यादा क्रोधित होता है, बजाय भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों पर। वह एक दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज है।''
स्वरा की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई यूजर्स ने उनके बयान को मराठा गौरव का अपमान बता रहे हैं तो कुछ ने इसे ऐतिहासिक तथ्यों को नकारने की कोशिश करार दिया।
स्वरा का ट्वीट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके इस बयान को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। स्वरा भास्कर के इस बयान पर इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ''स्वरा इसलिए परेशान हैं क्योंकि इस बार फिल्मों में मुगलों का असल इतिहास दिखाया जा रहा है, न कि किसी ताजमहल या मुगल-ए-आजम जैसी इमेजनरी लव स्टोरी!''
वहीं, एक अन्य यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा- "स्वरा भास्कर का दुस्साहस देखिए! उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की शहादत को 'काल्पनिक' कह दिया और औरंगजेब की क्रूरता को फेक करार दिया। यह महाराष्ट्र में रहती हैं और फिर भी मराठाओं की गरिमा को नकार रही हैं। ''
Published on:
19 Feb 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
