28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खिलाड़ी को डेट कर रही Taapsee Pannu, बॉयफ्रेंड की तस्वीर आई सामने; मालदीव में रोमांटिक दिखा कपल

Taapsee Pannu and boyfriend Mathias Boe: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ रिलेशनशिप में हैं।

2 min read
Google source verification
taapsee_pannu_with_boyfriend_mathias_boe.jpg

मालदीव में बॉयफ्रेंड संग वेकेशन मना रही तापसी पन्नू, गोद में बैठ फोटो की शेयर

Taapsee Pannu Boy Friend: तापसी पन्नू ने बॉयफ्रेंड संग नए साल का जश्न मनाया। ‘डंकी’ एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड मैथियास बो और बहन शगुन पन्नू के साथ तस्वीरे शेयर की है। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा कि खास दिन, खास लोग, खास जगह। एक्ट्रेस तापसी पन्नू की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। वर्तमान में वह मालदीव में छुट्टियों मना रही हैं। 'मनमर्जियां' एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की।

पहली तस्वीर में वह अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लू साड़ी पहनी और इसे व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मुस्कान और साड़ी के साथ 2024 में एंट्री कर रही हूं।''

यह भी पढ़ें: जानें कौन हैं सोशल मीडिया स्टार Orry, श्वेता तिवारी की बेटी पलक की पर्सनल चैट लीक; सोशल मीडिया पर मचा बवाल

अगली तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड की गोद में बैठी हैं और उन्हें प्यार से गले लगा रही हैं। तापसी पन्नू ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एंड ए हग" इसके अलावा, एक और तस्वीर में तापसी फेंड्स के साथ नजर आ रही हैं। इस पर उन्होंने लिखा, 'एंड ब्यूटी' खबरों की मानें तो तापसी अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले 1 वेब सीरीज और 1 फिल्म का निर्माण करने वाली हैं।

तापसी के ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो
मशहूर बैडमिंटन प्लेयर तापसी के ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो एक हैं, जो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। एक्ट्रेस उनके साथ अपने रिश्ते पर ज्यादा नहीं बोलतीं। तापसी पन्नू नौ साल से पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर एक साथ वेकेशन एंजॉय करते नजर आते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की पहली मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस सालों पहले माथियास बो का एक खेल देखने गई थी।