27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kangana Ranaut का वीडियो शेयर करते वक्त Taapsee Pannu से हुई बड़ी गलती, एक्ट्रेस ने कहा- मालिक को खुश करती बी-ग्रेड इंसान

हाल ही में तापसी (Taapsee Pannu) ने कंगना (Kangana Ranaut) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फिल्म गली ब्वॉय को लेकर उनके सुर बदले हुए हैं। जिसके जवाब में कंगना ने फिर से तापसी पर निशाना साधा और उन्हें बी-ग्रेड इंसान (Kangana said Taapsee B-grade person) बता दिया।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jul 28, 2020

Kangana Ranaut team slams Taapsee Pannu on half edited video

Kangana Ranaut team slams Taapsee Pannu on half edited video

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) को बी-ग्रेड एक्ट्रेस (B-grade actresses) बोलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वॉर छिड़ गई है। तीनों ही एक दूसरे के टांग खींचने में लगी हुई हैं और किसी ना किसी तरह से पलटवार कर रही हैं। हाल ही में तापसी ने कंगना का एक पुराना वीडियो शेयर (Taapsee shared Kangana video) किया है जिसमें वो फिल्म गली ब्वॉय (Gully Boy) को लेकर उनके सुर बदले हुए हैं। जिसके जवाब में कंगना ने फिर से तापसी पर निशाना साधा (Kangana Ranaut slams Taapsee) और उन्हें बी-ग्रेड इंसान बता दिया।

दरअसल, तापसी ने अपने ट्विटर (Taapsee Pannu Twitter) पर एक यूजर का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- माफ करना इसको शेयर करे बगैर मैं रह नहीं सकती। इस वीडियो में कंगना गली ब्वॉय में रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस को अच्छा बता (Kangana praised Ranveer Singh performance) रही हैं जबकि अपने रिसेंट इंटरव्यू में कंगना ने फिल्म गली ब्वॉय को बेकार फिल्म बताया था। इसी पर तापसी ने तंज कस दिया। हालांकि यहां पर उनसे एक चूक हो गई जिसे कंगना की टीम ने पकड़ (Kangana team on half edited video) लिया।

हुआ यूं कि कंगना के जिस वीडियो को तापसी ने शेयर किया वो अधूरा था। कंगना की टीम ने इस पर पलटवार करते हुए अपने ट्विटर पर पूरा वीडियो शेयर किया। साथ ही तापसी को खरी-खरी सुना डाली। कंगना ने जो वीडियो शेयर किया (Kangana Ranaut team shared full video) है उसमें उनसे पूछा जाता है कि रणवीर सिहं और रणबीर कपूर में से वो किसे चुनेंगी जिसके जवाब में कंगना रणवीर का नाम लेती हैं और उनकी एक्टिंग की तारीफ करती हैं। इसी पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि मिस पन्नू फर्जी वीडियो पोस्ट करने के मामले में और नीचे आ गई हैं। आज वो ऑफिशियली ना सिर्फ बी-ग्रेड एक्ट्रेस बन गई हैं बल्कि बी-ग्रेड इंसान भी (Kangana said Taapsee B-grade person) बन गई हैं। तुम्हे शर्म आनी चाहिए तापसी अपने मालिक को खुश करने के लिए फर्जी एडिट वीडियो पोस्ट करती हो।

हालांकि तापसी ने उसके बाद दूसरे यूजर द्वारा शेयर किए गए कंगना के रिसेन्ट इंटरव्यू को भी शेयर किया है। कंगना ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो सुशांत से कभी मिली नहीं ना ही उनसे कोई बातचीत हुई। तापसी ने इस पर भी कंगना की खिंचाई करने की कोशिश की है।