
तापसी पन्नू को किसने मारा 'थप्पड़', कहा- क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये जायज है?
अभिनेता तापसी पन्नू ( taapsee pannu ) की अपकमिंग फिल्म 'थप्पड़' ( thappad ) का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में तापसी का सिर्फ चेहरा नजर आ रहा है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने तापसी के गाल पर 'थप्पड़' मारा है। पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक दमदार कैप्शन लिखा, 'क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है'।
गौरतलब है कि 'थप्पड़' के अलावा तापसी इस साल 'शाबाश मिट्ठू' ( shabaash mithu ) में नजर आने वाली हैं।
ये महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के की जिंदगी पर आधारित होगी। इस फिल्म का भी पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में तपासी सिर पर हैट लगाकर हाथों में बल्ला लिए शॉट मारने का प्रयास कर रही हैं।
पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा था,'मुझसे हमेशा पूछा गया है कि आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है। लेकिन आपको पूछना चाहिए कि आपका पसंदीदा महिला क्रिकेटर कौन है? इस बयान से पता चलता है कि क्रिकेट लवर सच में खेल से प्यार करते हैं या उस जेंडर से जो इसे खेल रहा है। मिलाती राज आप एक गेम चेंजर हैं।'
Published on:
30 Jan 2020 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
