
नई दिल्ली | सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और तब्बू (Tabu) की फिल्म जवानी जानेमन रिलीज़ हो चुकी है। तब्बू का रोल तो फिल्म में बहुत ही कम है लेकिन वो अपने कुछ मिनट के किरदार में भी ग्लैमरस अंदाज़ दिखा जाती हैं। फिल्म में उनकी बेटी बनी अलाया फर्नीजरवाला भी उनकी खूबसूरती के सामने फीकी लगती हैं। तब्बू ने अपने करियर की शुरुआत 1980 में फिल्म 'बाज़ार' से की थी। देखिए उनकी कुछ लाजवाब तस्वीरें
View this post on InstagramFirst look #ASuitableBoy @bbcone #MiraNair
A post shared by Tabu (@tabutiful) on
तब्बू (Tabu) 47 साल की हैं लेकिन उनके पास ना ही फिल्मों की कमी है ना ही उनकी खूबसूरती में कोई भी नुक्श हैं। इस उम्र में भी वो बहुत ही फिट दिखाई देती हैं। जवानी जानेमन के बाद वो जल्द ही 'ए सूटेबल ब्वॉय' में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर भी दिखाई देंगे। तब्बू अपने से बहुत छोटे ईशान के साथ रोमांस फरमाती हुई दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास भूल भुलैया 2 भी है। जिसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे।
तब्बू बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। आज तक तब्बू ने शादी नहीं की और इस पर उन्होंने हमेशा बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात कही है। वो कहती हैं कि उन्हें ऐसा कोई पार्टनर नहीं मिला जिससे वो शादी कर सकें। हालांकि एक वक्त था जब उनके और नागार्जुन के प्यार के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में तेज़ थे। दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया लेकिन शादी नहीं हो पाई। कहा जाता है कि नागार्जुन शादीशुदा थे इसीलिए जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तब्बू से दूरी बनानी शुरू कर दी।
View this post on Instagram@idivaofficial @tillabyaratrikdevvarman @divyakdsouza 🌺 @rahuljhangiani
A post shared by Tabu (@tabutiful) on
Published on:
31 Jan 2020 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
