30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिलीज होते ही HD में लीक हो गई ऋतिक-टाइगर की वॉर, इस वेबसाइट पर धडल्ले से देख रहे हैं लोग

पायरेसी के मशहूर वेबसाइट ने इस फिल्म को HD प्रिंट में लीक कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 03, 2019

war_full_movie_leaked_online_to_download.jpg

,,

नई दिल्ली। सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही फिल्म मेकर्स के लिए बुरी खबर आ गयी है। जी हां रिलीज के पहले ही दिन पायरेसी के मशहूर वेबसाइट तमिल रॉकर्स (TamilRockers) ने इस फिल्म को HD प्रिंट में लीक कर दिया है। किसी भी फिल्म का रिलीज होते ही लीक हो जाना फिल्ममेकर्स के लिए बड़ा नुकसान होता है। यहां तो वॉर एचडी प्रिंट में लीक हो गई है जो ज्यादा बड़ा नुकसान है।

दरअसल, तमिल रॉकर्स पाइरेसी की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली वेबसाइट है। कुछ समय पहले इस वेबसाइट पर लगाम लगाने के भरसक प्रयास किए गए थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलरॉकर्स के साथ ही उसकी तरह तमाम पाइरेसी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी ये लगातार फिल्मों की पाइरेसी कर रहे हैं।अब इस साइट ने फिल्म वॉर को एचडी में लीक कर दिया है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर बुरा असर देखनो को मिल सकता है।

बताते चलें फिल्म वॉर रिलीज होने के साथ ही काफी चर्चा में हैं और फिल्म ने पहले ही दिन काफी शानदार ओपनिंग दी हैं।इस फिल्म ने पहले दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है। इतना ही नहीं, दोनों की 'वॉर' के लिए सिनेमाहॉल के बार लंबी लंबी कतारें लग रही हैं।