
Tanishaa Mukerji
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल Kajol की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी Tanishaa Mukerji ने मंगलवार को अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक प्राइवेट रिजॉर्ट में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उन्होंने इंटाग्राम पर केक काटते हुए एक वीडियो के साथ पूल में मस्ती करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं काजोल की बहन की ने एक पुरानी तस्वीर शेयर कर बहन को बर्थडे विश किया।
तनीषा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे बर्थडे की शुरुआत बहुत मजेदार है। सभी का शुक्रिया'। तनीषा ने लाल रंग का टॉप पहना है। वहीं तनीषा की मां तनुजा Tanuja प्रिंटेड कुर्ता पहने दिखीं।
तनीषा ने पूल पार्टी की जो तस्वीरें शेयर की है उसमें उनकी 76 वर्षीय तनुजा प्रिंटेड स्विम सूट में तो खुद गहरे स्काई कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। तनीषा 42 वर्ष की हैं, लेकिन उनके सामने उनकी 76 वर्षीय मां तनुजा ज्यादा हॉट और ग्लैमर दिख रही हैं।
भले ही तनीषा का बर्थडे हो लेकिन सारी लाइमलाइट उनकी मां तनुजा ले गईं। 76 की उम्र में स्विम सूट पहने तनुजा आज भी खूबसूरत दिख रही हैं। कुछ तस्वीरों में तनीषा अपने दोस्तों के साथ नजर आईं। एक फोटो में तनीषा स्विमिंग पूल में चिल आउट करती दिख रही हैं।
Updated on:
04 Mar 2020 06:05 pm
Published on:
04 Mar 2020 06:03 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
