10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तलाक के 9 साल बाद एक्ट्रेस के अलग होने का सच आया सामने, बेटे ने मां- बाप के रिश्ते की बताई सच्चाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने साल 2015 में पति अनिल विरवानी से तलाक ले लिया था। रति के बेटे तनुज विरवानी ने मां- बाप के रिश्ते की सच्चाई बताई हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Aug 28, 2024

Rati Agnihotri

Rati Agnihotri

बॉलीवुड एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने शादी के 30 साल बाद पति अनिल विरवानी से अलग होने का फैसला लिया था। एक्ट्रेस और उनके पति का आपस में मतभेद होने लगे थे। कपल के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे जिसके बाद दोनों ने अलग होने की फैसला ले लिया था। रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी ने अपने मां- बाप के रिश्ते पर बात की है। तनुज ने बताया है कि अभी उनके मां- बाप के रिश्ते कैसे हैं और वो एक दूसरे के कितने करीब हैं।

रति के बेटे तनुज ने बताई मां- बाप के रिश्ते की सच्चाई

तनुज विरवानी ने रति अग्निहोत्री और अनिल के रिश्ते पर मीडिया से बात की है। तनुज ने बताया, "मुझे समझ नहीं आता कि आखिरकार लोग यह क्यों कहते हैं कि मेरे माता-पिता अलग हो गए हैं। उनका तलाक हुआ है। मैं सीधी भाषा में आप लोगों को बताऊँ कि मेरे पेरेंट्स अलग नहीं हुए हैं। 2015 में कुछ चीजें सही नहीं थी। इसी वजह से कुछ वक्त के लिए दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था और वह फिर से साथ में आ गए। हम एक ही घर में रहते हैं और वेकेशन पर भी जाया करते हैं। साथ में बैठकर खाना भी खाते हैं।"

तनुज विरवानी ने आगे कहा कि "शादी में उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं। मेरे पेरेंट्स के बीच में भी आए और अब दोनों ठीक है। मैं उनका इकलौता बेटा हूँ और इसीलिए मेरी जिम्मेदारी बनती है की चीजों को ठीक किया जाए। जिससे कि सभी लोग साथ में रह पाएं। मैंने ये किया और मेरे पेरेंट्स अब साथ में है। यह मेरे लिए एक सक्सेस है।"

यह भी पढ़ें: ‘स्त्री 2’ से डिलीट किए गए मजेदार सीन, फिल्म रिलीज के 13 दिन बाद राजकुमार राव ने दिखाई झलक

रति और अनिल का शादी के 30 साल बाद तलाक

रति अग्निहोत्री और अनिल विरवानी की बात करें तो साल 1985 में कपल शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद 30 साल तक साथ रहे और फिर इनके बीच खटपट होने लगी। साल 2015 में रति और अनिल का तलाक हो गया था। रति और अनिल के बीच अलग होने की वजह आपसी मतभेद थे। रति अग्निहोत्री ने पति अनिल विरवानी पर एब्यूज का आरोप लगाया था। एक्ट्रेस ने पति अनिल पर मुंबई पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। पर्सनल रिश्तों में तकरार आने से एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री काफी ज्यादा लाइमलाइट में आ गई थीं।