
नई दिल्ली। बॉलीवुड में 'मुल्क', 'पिंक', 'बदला', 'मिशन मंगल' और 'सांड की आंख' जैसी शानदार फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म 'सांड की आंख' में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की एक्टिंग को काफी सराहा गया है। लेकिन इन सब के अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद तापसी के फैंस हैरान हैं। ।
दरअसल, एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'सांड की आंख' का सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। जिसके चलते वह आए दिन किसी न किसी पार्टी में नजर आ रही हैं। इसी क्रम में तापसी अपनी दोस्तों के साथ बांद्रा इलाके के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंची थीं। जिसकी खबर मीडिया को लग गई। जिसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर तापसी से बात करने के लिए कई मीडियाकर्मी इकट्ठा हो गए। तापसी के बाहर निकलते ही एक फोटोग्राफर उनकी फोटो खींचने के लिए उनकी कार के आगे आ गया जिसके बाद तापसी ने कह दिया "प्लीज मेरी गाड़ी के नीचे मत मरना।'' और इसके बाद वह हंसते हुए जाकर गाड़ी में बैठ गईं। हालांकि फोटोग्राफर उनके इस कमेंट के बाद खुद भी हंसता हुआ नजर आया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी इन दिनों फिल्म 'थप्पड़' में व्यस्थ हैं। ये एक वुमन ओरिएंटेड फिल्म है। इस फिल्म में तापसी एक मिडिल क्लास की लड़की का किरदार निभा रही है।इस फिल्म के अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म अगली साल रिलीज होगी।
Published on:
06 Nov 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
