
tara and sidharth
तारा सुतारिया इन दिनों अपनी डेब्यू मूवी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच पिछले दिनों खबर आई थी कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते में हैं और दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सोशल मीडिया पर इन दोनों की साथ में कोई तस्वीर सामने नहीं आई है और ना ही दोनों की तरफ से अफेयर की खबरों पर कोई बयान आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों रियल में भले रिलेशन में हो या ना हो, लेकिन रील लाइफ में वह करण जौहर की अगली रोमांटिक मूवी में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं। खबर है करण ने अपनी अगामी मूवी के लिए दोनों स्टार्स से संपर्क किया है। करण को विश्वास है कि यह जोड़ी पर्दे पर और पर्दे के पीछे एक हिट जोड़ी साबित होगी।
स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम
तारा सुतारिया, करण की आगामी फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्ममेकर भी तारा को सिद्धार्थ के अपोजिट कास्ट करने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। अभी फिल्म की टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और जल्द स्टारकास्ट का अनाउंसमेंट होगा।
डेब्यू से पहले चर्चा में आईं तारा
तारा सुतारिया की डेब्यू फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि वह उससे पहले चर्चाओं में बनी हुई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, तारा को इन दिनों कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं और उन्हें कुछ मूवी की स्क्रिप्ट पसंद भी आई हैं।
रोहन मेहरा से भी जुड़ा था एक्ट्रेस का नाम इन दिनों तारा का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के जोड़ा जा रहा है। इससे पहले तारा का नाम विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ जुड़ा था। रोहन ने सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अहान शेट्टी के अपोजिट होंगी तारा
पिछले दिनों ही खबर आई थी कि तारा सुतारिया, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के अपोजिट 'आरएक्स 100' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया कर रहे हैं। यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, लेकिन जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। तारा की एंट्री को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।
Published on:
02 Apr 2019 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
