Teachers Day 2021 : टीचर्स और स्टूडेंट्स के खुबसूरत रिश्ते को बयान करती हैं बॉलीवुड के ये फिल्में
मुंबईPublished: Sep 05, 2021 08:53:36 am
बॉलीवुड कई सालों से टीचर्स और स्टूडेंट्स के खुबसूरत रिश्ते को बड़े पर्दे पर बखूबी तरीके बयान करते आ रहा है। बॉलीवुड में कई फिल्में टीचर और स्टूडेंट के रिश्तो पर बनी है जो काफी हिट हुई हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। इन फिल्मों में स्कूल से लेकर कॉलेज लाइफ तक टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को दिखाया गया है।


5 सितंबर को हर साल डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर टीचर्स डे बनाया जाता है। यह दिन टीचर और स्टूडेंट के बीच खास रिश्ते को समर्पित है। सालों से टीचर्स की सिखाई बातों से स्टूडेंट अपने भविष्य का निर्माण करता आ रहा है, इनके सिखाएं हुए लैसन्स सिर्फ किताबी नहीं होते हैं, बल्कि जिंदगी की कई मुश्किलों को दूर करने वाले भी होते हैं। टीचर और स्टूडेंट दोनों का ही एक खूबसूरत और पवित्र रिश्ता होता है जिसे कोई झुठला नहीं सकता। वहीं बॉलीवुड कई सालों से इस खूबसूरत रिश्ते को बड़े पर्दे पर बखूबी तरीके पेश करते आ रहा है। बॉलीवुड में कई फिल्में टीचर और स्टूडेंट के रिश्तो पर बनी है जो काफी हिट हुई हैं और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया है। इन फिल्मों में स्कूल से लेकर कॉलेज लाइफ तक टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को दिखाया गया है। आज टीचर्स डे के मौके पर चलिए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जिन्होंने स्टूडेंट और टीचर के बीच मजबूत रिश्ते को पेश किया है।