8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सलमान और जैकलीन के 4:20 मिनट के रोमांस को 4 दिन में किया शूट, रिलीज होते ही वायरल हुआ गाना ‘तेरा बिना’

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस का नया गाना 'तेरे बिना' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

May 12, 2020

Tere Bina, Salman Khan,Jacqueline Fernandez

Tere Bina, Salman Khan,Jacqueline Fernandez

लॉकडाउन के बीच सलमान खान ( Salman Khan ) ने अपने पनवेल फॉर्महाउस पर अपना नया सॉन्ग 'तेरे बिना' ( Tere Bina ) शूट किया। अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए सलमान ने पहले 32 सेकंड का टीजर शेयर किया और मंगलवार को इस रोमांटिक सॉन्ग को रिलीज कर दिया। गाने में सलमान के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ( Jacqueline Fernandez ) रोमांस करती नजर आ रहीं जो लॉकडाउन के बीच उनके फॉर्महाउस पर ही थीं। लॉकडाउन के बीच सभी प्रकार की शूटिंग्स बंद पड़ी और इस बीच उन्होंने अपने फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए रोमांटिक ट्रैक तेरे बिना ( Tere Bina Song release ) रिलीज किया।

फॉर्म हाउस पर शूट किया 'तेरे बिना'
सलमान और जैकलीन के रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिना' को अजय भाटिया ( Ajay Bhatia ) ने कंपोज किया है। लिरिक्स हैं शब्बीर अहमद के। गाने के अलावा सलमान खान ने ये म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट भी किया है। सलमान खान का ये पूरा गाना उनके पनवेल स्थित फॉर्महाउस में शूट हुआ है जिसमें सलमान खान और जैकलीन की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है। सलमान के फैंस की तरफ से इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। सलमान खान के लुक्स, जैकलीन संग केमिस्ट्री से लेकर सलमान की सिंगिंग सब कुछ फैंस का दिल जीत रही है।

सलमान ने ये वीडियो शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा-'मैंने ये गाना बनाया, गाया, शूट किया और पोस्ट किया आपके लिए, अब आप भी ये गाना सुनो, गाओ और आप के स्वैग में शूट करो घर पर, पोस्ट करो, शेयर कर, टैग करो और एंजॉय करो।' वीडियो में सलमान-जैकलीन घुड़सवारी, बाइक राइड, स्विमिंग करते दिखे। सलमान खान का ये वीडियो सिर्फ 4 दिन में शूट हुआ है। सलमान ने खुलासा किया कि ये अभी तक का उनका सबसे सस्ता प्रोडक्शन है।

बात करें सलमान खान की आने वाली फिल्मों की वे जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट अभिनेत्री दिशा पाटनी नजर आएंगी।