29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘तेरे नाम’ में जिसके लिए पागल हो गए थे सलमान खान, 19 साल बाद ऐसी दिखती है ये एक्ट्रेस

सलमान खान ( salman khan ) के साथ फिल्म 'तेरे नाम'( tere naam ) 2003 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस भूमिका चावला ( bhumika chawla ) नजर आई थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 23, 2022

257.jpg

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ( Salman Khan ) के साथ फिल्म 'तेरे नाम'( tere naam ) 2003 में रिलीज हुई थीं। इस फिल्म में सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस भूमिका चावला ( bhumika chawla ) नजर आई थीं। साउथ इंडस्ट्री में फेम कमा चुकी भूमिका इस फिल्म से रातों- रात स्टार बन गई थीं। इस फिल्म की सफलता के बाद भूमिका ने लगातार कई फिल्मों में काम किया और शोहरत बटोरी। लेकिन अब वह बॅालीवुड और टॅालीवुड इंडस्ट्री की दुनिया से कोसों दूर हैं। सालों बाद एक वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें भूमिका चावला नजर आई हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में भूमिका को अपने पति भरत ठाकुर के साथ देखा गया। इस दौरान वह ऑरेंज कलर की कुर्ती और जींस में शॉल ओढ़े दिखाई दीं, उन्होंने चोटी बांधी हुई थी और मेकअप किया हुआ था। लेकिन यकीनन उनको पहचान पाना मुश्किल था। एक्ट्रेस ने बिल्कुल सादगी भरे कपड़े और मेकअप किया था कि देखकर लगता ही नहीं कि वह इतनी बड़ी एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

गौरतलब है कि भूमिका ने साल 2000 में तेलुगू फिल्म ‘युवाकुडू' से अपने कॅरियर की शुरुआत की। इसके बाद वह अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘रन' में दिखाई दीं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भूमिका ने ‘दिल ने जिसे अपना कहा', ‘गांधी माई फादर', ‘दिल जो भी कहे', ‘सिलसिले' जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Story Loader