बॉलीवुड

Oscar Awards : ऑस्कर्स में भारत का डंका, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने जीता बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हुई हो गई है। इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।

2 min read
The Elephant Whispers

95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की धमाकेदार शुरुआत हुई हो गई है। दीपिका पादुकोण ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए एक ब्लैक कलर के गाउन में पहुंची हैं। इस आउटफिट में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दीपिका ऑस्कर अवॉर्ड में प्रेजेंटर हैं। भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशी की बात है। इस इवेंट में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।


ऑस्कर्स 2023 में भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस फिल्म को खूब प्यार दिया जा रहा है। इसके अलावा भारतीय फिल्म RRR इतिहास रचने के लिए तैयार है। इस साल डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है।

शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने खुशी जाहिर की है। इस कैटेगरी में भारत को यह पहला ऑस्कर दिया गया है। ऑस्कर जीतने के बाद गुनीत ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि महिलाओं को सपने देखना चाहिए।

भारत को पहली बार अकादमी अवॉर्ड्स में एक साथ तीन नॉमिनेशन मिले हैं। एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के गाने नातू-नातू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग में नॉमिनेशन मिला है। वहीं, 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' क्रमशः बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर और बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री में नॉमिनेशन मिला है।


— ‘अवतार 2' ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
— वोल्कर बर्टेलमैन ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
— ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए जीता अवॉर्ड
— बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में भारत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने जीता अवॉर्ड
— ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
— रूथ कार्टर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
— जेम्स फ्रेंड ने बेस्ट सिनेमेटोग्रॉफी के लिए जीता अवॉर्ड
— की ह्यू क्वान बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड
— जेमी ली कर्टिस ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगिरी में जीता अवॉर्ड

Updated on:
13 Mar 2023 09:15 am
Published on:
13 Mar 2023 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर