The Kashmir Files Actress Bhasha Sumbli: भाषा की फिल्म कश्मीर फाइल्स में काम के लिए काफी तारीफ हुई थी।
The Kashmir Files Actress Bhasha Sumbli: एक्ट्रेस भाषा सुंबली इन दिनों काम ना मिलने की वजह से परेशान हैं। भाषा को फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में उनके शारदा के किरदार के लिए खूब तारीफें मिली थीं। फिल्म ने भी जबरदस्त बिजनेस किया लेकिन इस फिल्म के बाद भाषा के पास कोई काम नहीं है। इस स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इंडस्ट्री में आउटसाइडर के लिए पैर जमाना आसान काम नहीं है क्योंकि कुछ लोग यहां किसी दूसरे को देखना ही नहीं चाहते हैं।
बाहरियों को आइसोलेट करते हैं लोग
भाषा ने एक इंटरव्यू में कहा, फिल्म इंडस्ट्री के लोग कुछ लोगों को बेहतर दिखाने के लिए उनसे कम प्रतिभा के लोगों को चुनते हैं। अगर कोई टैलेंट सामने आएगा तो उसे उन्हें आइसोलेट कर के काम नहीं देंगे और इंडस्ट्री से बाहर कर देंगे। उन्होंने कहा कि जब वह फिल्मों में नहीं थीं, तो वह मुंबई में थिएटर के अपने दोस्तों के साथ साथ बैठकर खुद को साबित करने के एक बड़े मौके पर चर्चा करती थी। अब मुझे लगता है कि ब्रेक मिलने और खुद को साबित करने के बाद भी प्रतिभाओं को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता है।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन को ऑफर हुई वो फिल्म, जिसे YES कह दिया होता तो आज सलमान-आमिर जैसे स्टार होते!