बॉलीवुड

‘The Kashmir Files’ के इस सीन से बेहद डर गई थीं अनुपम खेर की बहू का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस, क्रू के सामने होना पड़ा था शर्मिंदा

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को देखने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) की बहू का किरदार अदा करने वाली शारदा पंडित (Sharda Pandit) यानी भाषा सुंबली (Bhasha Sumbli) ने शूटिंग के दौरान का अपना एक्सपीरियंस साझा किया है, जो बाकई चौका देने वाला है.

2 min read
Mar 18, 2022
'The Kashmir Files' के इस सीन से बेहद डर गई थीं अनुपम खेर की बहू का किरदार निभाने वाली ये एक्ट्रेस

अपनी बातों और बयानों को बेबाकी से रखने वाले फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. कम बजट में बनी इस फिल्म को देखने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. फल्म हर दिन के हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म में साल 1990 में कश्मीर में में उस हिंसा को दिखाया गया है, जिसमें कश्मीरी पंडितों और उनकी फैमिली के साथ दर्दनाक हादसे हुए थे, जिनको शायद कभी नहीं भुलाया जा सकता.

फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन रावल, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, चिन्मय मंडलेकर, प्रकाश बेलावडी और अतुल श्रीवास्तव जैसे की दिग्गज कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस भाषा सुम्बली (Bhasha Sumbli) भी हैं, जिन्होंने फिल्म में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) की बहू का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ एक ऐसा हादसा हो जाता है, जिसको फिल्माते समय वो खुद भी बेहद ज्यादा डर गई थीं.

फिल्म में भाषा सुंबली ने एक ऐसी बहू का किरदार निभाया है, जो अपने घर और परिवार के लोगों का अच्छे से खयाल रखती हैं. फिल्म में शारदा के साथ एक ऐसा वीभत्स हादसा होता है, जिसको देखने के बाद लोगों की रूह कांप जाती है. इसी सीन को फिल्माते हुए शारदा यानी भाषा सुंबली की खुद की भी हालत खराब थी. भाषा खुद कश्मीर से ही हैं. वो अपने बचपन से ही वहां की कई किस्से-कहानियां सुनकर बड़ी हुई हैं. भाषा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में काफी बात की थी. साथ ही भाषा ने उनके साथ फिल्माये गए उस दर्दनाक सीन को लेकर भी बात की.

उन्होंने बताया कि 'जब उन्हें आरी से काटने वाला सीन फिल्माया जा रहा था तो उनकी तबीयत काफी खराब हो गई थी'. उन्होंने आगे बताया कि 'उनका बीपी लो हो गया था और सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी, जब वह सीन खत्म हुआ तो वे एक कोने में जाकर बैठ गईं'. भाषा ने आगे बताया कि 'वहां फिल्म का एक और दर्दनाक सीन फिल्माया जा रहा था. विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों को कास्ट किया था और जब उन्हें गोली मारने वाला सीन फिल्माया जा रहा था तो भाषा सुंबली भूल गईं कि यहां शूटिंग चल रही है और चीख पड़ीं कि मेरे लोगों को मत मारो'.

इसके बाद डायरेक्टर और टीम के लोग उनके पास आए और इस बात का दिलासा दिया कि उन्हें पैनिक अटैक आ गया था. वे सांस नहीं ले पा रही थीं. उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी जान कैसे बचेगी. इसके बाद उन्हें होटल भेज दिया गया और 3 दिनों तक उन्होंने किसी से बात नहीं की. भाषा सुंबली इस बात पर इस बात का इतना असर पड़ा कि एक्टिंग कोच होने के बावजूद वे ऐसे कैसे टूट गईं. इसके बाद क्रू से आंख तक मिलाने में शर्मिंदगी हो रही थीं.

Published on:
18 Mar 2022 10:14 am
Also Read
View All

अगली खबर