scriptthe kashmir files film review and reaction | The Kashmir Files के किरदारों का असर ऐसा भी, जब शारदा की चीखों ने एक कश्मीरी पंडित को रात भर सोने नहीं दिया… | Patrika News

The Kashmir Files के किरदारों का असर ऐसा भी, जब शारदा की चीखों ने एक कश्मीरी पंडित को रात भर सोने नहीं दिया…

locationनई दिल्लीPublished: Mar 08, 2022 09:13:06 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज होनी है।

kashmiri.jpg
निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन की ऐतिहासिक घटना पर बनी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज होनी है। रिलीज होने से पहले जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस फिल्म को देखकर दर्शक इतना भावुक हो गए कि अपनी सीटों पर खड़े होकर आंसू बहाने लगे। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि इसकी कहानी कश्मीरी पंडितों के दर्द को लोगों के सामने लाएगी। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि 1990 में हुआ कश्मीरी नरसंहार भारतीय राजनीति का एक अहम और संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए इसे पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.