27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद के मौके पर The Kerala Story पर उठे सवाल, फिल्म को बताया ‘निराधार’

'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) पिछले साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म केरल की महिलाओं के धर्मपरिवर्तन की कहानी बताती है जिन्हें इस्लाम कबुल करने और ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था। पिछले साल के बाद एक बार फिर ईद के खास मौके पर इस फिल्म पर सवाल उठ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Apr 11, 2024

movie_the_kerala_story.jpg

ईद के खास मौके पर तिरुवनंतपुरम के फेमस पलायम जुमा मस्जिद में इमाम वीपी सुहैब मौलवी ने समाज में विभाजन पैदा करने के प्रयासों के लिए आगाह किया। उन्होंने कहा, "रिलीज से ही विवादों में रही फिल्म 'द केरला स्टोरी' अपने स्क्रीनिंग के समय से ही काफी चर्चा में थी और इसके इर्द-गिर्द चल रही चर्चाएं ऐसे ही प्रयासों का हिस्सा भी रही हैं।"


मौलवी ने आगे कहा, "ऐसी फिल्में उन चीजों का प्रचार कर रही हैं जो पूरी तरह से निराधार हैं। मुझे उन लोगों से केवल एक ही बात कहनी है जो ऐसी फिल्में दिखाते हैं... हमें झूठ फैलाने वालों के हाथों का औजार नहीं बनना चाहिए। एक कला ऐसी चीज नहीं होनी चाहिए जो समाज में विभाजन पैदा करे, वह ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित करे। देश में कोई लव जिहाद नहीं है जैसा कि फिल्म में दावा किया गया है।"



यह भी पढ़ें: पति विक्की से नहीं मिल पाती Ankita Lokhande, बताई दूरियों की वजह




पिछले हफ्ते दूरदर्शन पर इस फिल्म को दिखाया गया था। इसके बाद से केरल की राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। केवल ये ही नहीं, कई धार्मिक नेता भी फिल्म के खिलाफ सामने आए हैं इसके कारण केरल में विवाद पैदा हो गया है।