
Kangana Ranaut Priyanka Chopra Juhi Chawla
फिल्मों में हीरो और हीरोइन की तरह ही विलेन और वैंप का भी अहम किरदार माना जाता है। बीते जमाने की फिल्मों से खलनायिकाओं का रोल अहम होता है। कई एक्ट्रेस तो सिर्फ अपने खलनायिकों के रोल के लिए ही जानी जाती थीं। लेकिन जैसे-जैसे हमारी फिल्म इंडस्ट्री मैच्योर होती गई वैसे-वैसे खलनायिकाओं के रोल में भी बदलाव होता गया। आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस भी इस तरह के रोल निभाने से गुरेज नहीं करती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने नेगेटिव रोल प्ले किया है। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने कॅरियर की शुरुआत में ही नेगेटिव रोल प्ले किया था। प्रियंका ने अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'ऐतराज' में नेगेटिव किरदार निभाया था।
View this post on InstagramPriyanka Chopra a cute pic. 😝😍. #priyankachopra #priyankachoprawedding #isntitromantic #nickjonas #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #Valentine
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'कृष 3' में वैंप की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार में एक्टिंग का लोहा मनवाया था।
रेखा
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा भी निगेटिव किरदार निभा चुकी हैं। उन्होंने फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' में एक खलनायिका का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और रवीना टंडन अहम रोल में थे।
काजोल
अपनी चुलबुली अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस काजोल भी निगेटिव किरदार निभा चुकी हैं। काजोल ने फिल्म 'गुप्त' में खलनायिका के रोल से सभी को चौंका दिया था।
जूही चावला
जूही चावला ने 'गुलाब गैंग' में चालबाज, भ्रष्ट और चालाक नेता के रोल में न सिर्फ माधुरी दीक्षित को पछाड़ा बल्कि साथ ही अपने भी करोड़ों फैंस को चौंका दिया था।
Updated on:
14 Feb 2019 03:39 pm
Published on:
14 Feb 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
