
Bollywood stars
नई दिल्ली: करोड़ों रुपये कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के महंगे आलीशान घरों की बात ही अलग होती है। घर इतने सुंदर होते हैं कि उन्हें देखते ही रहने और बस जाने का मन करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कई स्टार्स ऐसे भी हैं जिनके पास अपना घर नहीं हैं और किराए के मकान में रहते हैं। सभी करोड़ों रुपये के मालिक हैं, फिर ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण ये स्टार्स किराए के घरों में रहते हैं। खैर ये तो हम नहीं जानते है, लेकिन आपको ये जरूर बताएंगे की कौन से स्टार्स किराए के मकान में रहते हैं।
ऋतिक रोशन
करोड़ो के मालिक ऋतिक रोशन के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद उन्होंने अपना घर नहीं खरीदा है और सालों से किराएं के बगंले में रह रहे हैं। जिसका लगभग 8.25 लाख का किराया देते हैं।
नवाजु़द्दीन सिद्दीक़ी
अभिनेता नवाजु़द्दीन सिद्दीकी भी मुंबई के वर्सोवा में एक किराए के अपार्टमेंट में रहते है। बाते दें कि नवाजु़द्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिये बहुत संघर्ष किया था, आज उन्हें हर कोई जानता है।
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ भी पिछले कई सालों से किराए के अपार्टमेंट में रह रही हैं और किराया दे रही हैं। जबकि कैटरीना पिछले 17 सालों से हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई हैं और करोड़ों रुपयों की मालकिन हैं।
विद्युत जामवाल
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल भी शामिल है। विद्युत मुंबई में एक किराये के घर पर रहते हैं और उन्होंने भी अपना घर नहीं बनवाया है।
जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज ने भी आज तक अपना खुद का घर नहीं बनाया है और किराए के घर में रहती हैं। जबकि फर्नांडीज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
हुमा कुरैशी
हुमा कुरैशी मुंबई में एक किराये के मकान में अपने भाई-बहन के साथ रहती हैं, अभी उनके पास भी अपना खुद का घर नहीं हैं।
राज कुमार राव
राज कुमार राव पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। लेकिन वो भी अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ एक किराए के मकान में रहते हैं।
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी एक रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना खुद का घर नहीं बनवाया है और किराए के घर में रहती हैं।
परिणिति चोपड़ा
परिणिति चोपड़ा बॉलीवुड में इश्कजादे से डेब्यू किया था और आज उनको इंड्स्ट्री में 10 साल से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद परी ने अपना खुद का घर नहीं लिया है और किराए के घर में रहती हैं।
Updated on:
14 Sept 2021 11:55 am
Published on:
14 Sept 2021 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
