scriptthese Bollywood stars have returned after touching death | हेमा मालिनी से अमिताभ बच्चन तक, मौत को छूकर वापस लौट चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे | Patrika News

हेमा मालिनी से अमिताभ बच्चन तक, मौत को छूकर वापस लौट चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 11, 2021 09:26:47 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

हेमा मालिनी से लेकर अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स मौत के मुंह से वापस आ चुके हैं। ज्यादातर स्टार्स गंभीर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।

hema
बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार्स को प्रतिभा के साथ साथ किस्मत का धनी भी कहा जाता है लेकिन हर बार किस्मत इन स्टार्स का साथ भी नहीं देती और कई बार बेहद नाजुक मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। बहुत से लोगों के पास ऐसा अनुभव रहा है, जब उन्हें लगा कि शायद उनकी जान जा सकती है। मौत के करीब से गुजरने के अनुभव रखने वाले सेलेब्स की इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, लारा दत्ता, सनी लियोन जैसे सेलेब्स शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.