27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अप्रैल में OTT पर धमाल, देखें इस हफ्ते की स्पेशल वेब सीरीज और फिल्में

OTT Release April: अप्रैल का तीसरा हफ्ता OTT धमाल मचाने के लिए तैयार है। आप थ्रिलर के शौकीन हों या डॉक्यूमेंट्री पसंद करते हों, हर किसी के लिए कुछ नया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Apr 15, 2025

April OTT Release: अगर आप इस हफ्ते घर बैठे मनोरंजन की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अप्रैल का तीसरा हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज लेकर आया है। थ्रिलर से लेकर डॉक्यूमेंट्री और ड्रामा तक—हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है। आइए डालते हैं एक नजर इस हफ्ते के प्रमुख रिलीज पर:

‘द ग्लास डोम’ – रहस्य से भरी नई वेब सीरीज

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 15 अप्रैल
नेटफ्लिक्स पर 15 अप्रैल को ‘The Glass Dome’ नामक एक नई वेब सीरीज रिलीज हो रही है। इसकी कहानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन नेटफ्लिक्स की रहस्यमय और दमदार स्टोरीलाइन को देखते हुए दर्शकों की उम्मीदें इससे काफी जुड़ी हैं।

‘बेबी मामा’ – एक अनोखी फिल्म का इंतजार

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 16 अप्रैल
16 अप्रैल से ‘Baby Mama’ नाम की फिल्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी कहानी और जॉनर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह फिल्म भी दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आ सकती है।

‘ओक्लाहोमा सिटी बॉम्बिंग: एन अमेरिकन टेरर’ – एक सच्ची घटना पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 18 अप्रैल
18 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर एक नई डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘Oklahoma City Bombing: An American Terror’ रिलीज हो रही है। यह सीरीज अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर में हुए भीषण बम धमाके पर आधारित है। इतिहास और सच्ची घटनाओं में रुचि रखने वालों के लिए यह सीरीज जरूर देखने लायक होगी।

‘खौफ’ – थ्रिल और सस्पेंस का डोज

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रिलीज डेट: 18 अप्रैल
प्राइम वीडियो पर 18 अप्रैल से ‘खौफ’ नाम की एक नई वेब सीरीज आ रही है। जैसा कि नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता है, यह सीरीज डर और थ्रिल से भरपूर हो सकती है। सस्पेंस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।

‘लॉग आउट’ – डिजिटल दुनिया की अनकही कहानी?

प्लेटफॉर्म: जी5 (Zee5)
रिलीज डेट: 18 अप्रैल
18 अप्रैल को ज़ी5 पर ‘Log Out’ नाम की एक नई पेशकश रिलीज हो रही है। हालांकि इस सीरीज की कहानी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन नाम से लगता है कि यह डिजिटल लाइफस्टाइल या सोशल मीडिया के प्रभाव पर आधारित हो सकती है।


अप्रैल का तीसरा हफ्ता ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट के लिहाज से बेहद रोमांचक रहने वाला है। चाहे आप थ्रिलर के शौकीन हों या डॉक्यूमेंट्री पसंद करते हों, हर किसी के लिए कुछ नया है। अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म पर अलर्ट लगा लीजिए और तैयार हो जाइए बinge-watch के लिए!