
नई दिल्ली: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी गंगूबाई में आलिया भट्ट को कास्ट किया है। साथ ही इस फिल्म के लिए मेल स्टार की खोज की जा रही था लेकिन ताजा खबरों की मानें तो ये खोज एक्टर कार्तिक आर्यन पर आकर रुकी है। जी हां, गंगूबाई में आलिया भट्ट के अपोजिट बॉलीवुड के नए-नवेले स्टार बने कार्तिक आर्यन का नाम चर्चा में सबसे ऊपर है।
कहा जा रहा था कि गंगूबाई में आलिया भट्ट के अपोजिट किसी यंग एक्टर को लेना चाहते थे इसीलिए कार्तिक आर्यन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। कार्तिक आर्यन का नाम इसलिए भी सबसे आगे है क्योंकि हाल ही में उन्हें संजय लीला भंसाली के दफ्तर के बाहर स्पॉट किया गया था । हालांकि अभी तक किसी लीड स्टार का नाम फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन कार्तिक आर्यन के संजय लीला भंसाली के साथ हुई मुलाकात के बाद कयास लग रहे हैं कि वो इस फिल्म में नजर आ सकते है।
View this post on InstagramSaturday Saturday ❤️ 📸 - @dabbooratnani @manishadratnani
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
बता दें कि इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन फिर खबर आई कि इस फिल्म पर ताला लग चुका है। इस फिल्म के लिए सलमान खान और आलिया भट्ट को साइन किया गया था यहां तक इसकी रिलीज डेट तक का ऐलान हो गया था, लेकिन फिर किसी कारण इस फिल्म को बंद करना पड़ा ।
Published on:
01 Oct 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
