
Mika Singh
मुंबई। लोकप्रिय गायक मीका सिंह का मानना है कि मौजूदा समय आज के गायकों के लिए स्वर्ण युग है। मीका ने कहा, आज का समय सभी गायकों के लिए सुनहरा युग है। यह महान अवसर है, जहां हर किसी को खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। इससे पहले मुश्किल से पांच-छह गायक थे, बाकी गायक बेरोजगार थे।
उन्होंने कहा, यहां आज कई गायक हैं, जो अपने आप में एक बड़ा बदलाव है। हर किसी के पास अपने प्रशंसक हैं। 'मौजा ही मौजा', 'आज की पार्टी', 'जुम्मे की रात' और 'गंदी बात' जैसे गीतों से पहचान बना चुके मीका का मानना है कि आजकल गायकों के लिए जोखिम बढ़ गया है।
उन्होंने कहा, इन दिनों दर्शक बहुत जागरूक हैं। वे इसे लेकर चिंतित नहीं हैं कि मेरा व्यक्तिगत जीवन कैसा है...। जब तक मैं अच्छा काम कर रहा हूं, वे खुश हैं। पिछले कुछ सालों में गायकों के लिए खुद को जनता के सामने पेश करने के मौके में वृद्धि हुई है, क्योंकि कोई भी गायक कोई गीत रिकॉर्ड कर उसे यूट्यूब पर डाल सकता है।
Published on:
27 Mar 2016 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
