
this reason will make padmavat blockbuster
बढ़े लंबे समय से फिल्म पद्मावत के रिलीज होने का इंतजार हो रहा है। काफी सारे विवादों और कई बार रिलीजिंग डेट में बदलाव के बाद अब ये फिल्म फाइनली 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने तो पास कर दिया है लेकिन फिल्म पर विरोध अब भी थमा नही है। करणी सेना के साथ-साथ कुछ और संगठनों ने लगातार फिल्म को आसानी से रिलीज ना होने देने की बात कही है।लेकिन उसके बावजूद माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।
फिल्म के हिट होने के ये 4 मुख्य कारण बताएं जा रहे हैं-
वीकेंड- पद्मावत 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है जिससे इसको वीकेंड का फायदा मिल सकता है। ना सिर्फ वीकेंड बल्कि पूरे Republic Day Week में भी ये फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है। इसके साथ ही इस हफ्ते कोई और फिल्म रिलीज नही हो रही है। जिसका फायदा भी फिल्म को मिलना तय है।
स्टॉर कॉस्ट- बता दें कि फिल्म में दीपिका-रणवीर और शाहिद की तिगड़ी एक साथ नजर आने वाली है। तीनों की ही अपनी गजब की Fan Following है। माना जा रहा है कि ये तिगड़ी खुद में ही इतनी दिलचस्प है कि दर्शक इन्हें बिना देखे नहीं रह पाएंगें।
संजय लीला भंसाली- संजय लीला भंसाली एक ऐसे फिल्म निर्माता है जो एपिक फिल्मों पर बढ़ी बारीकि से काम करते हैं। फिल्म के सब्जेक्ट से जुड़ी छोटी से छोटी चीज का भी ख्याल रखते हैं। उनकी पुरानी फिल्मों जैसे- देवदास,रामलीला और बाजीरॉव तक में चीज देखी गई है।
विवाद- पद्मवत पर शुरु से ही काफी विवाद रहा है। फिल्म के नाम से लेकर गाने तक पर सेन्सर बोर्ड की कैची चल चुकी है। उसके बावजूद फिल्म का विरोध जारी है। इस विवाद से संजय लीला भंसाली को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी लेकिन ये भी बता दें कि विवाद से ही सही लेकिन फिल्म को मुफ्त में Publicity भी मिल गई है।जिसका फायदा रिलीज के बाद फिल्म को मिलना पक्का है।
Updated on:
24 Jan 2018 10:32 am
Published on:
22 Jan 2018 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
