27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिने अवॉर्ड के दौरान Karan Johar ने Anil Kapoor को कह दिया था ‘बुजुर्ग’, गुस्से में भड़के एक्टर ने छोड़ दिया स्टेज देखें Video

करण जौहर(Karan Johar) ने कहा अनिल कपूर(Anil Kapoor) को 'बुजुर्ग' गुस्से में स्टेज छोड़कर चले गए थे अनिल कपूर(Anil Kapoor)  

2 min read
Google source verification
Anil Kapoor gets angry at Karan Johar on award show

Anil Kapoor gets angry at Karan Johar on award show

नई दिल्ली। बॉलीवुड के यंगमेन के नाम से मशहूर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी फिटनेस से आज के कलाकारों को मात दे रहे है। हर कोई उनकी फिटनेस को देख उनसे प्रेरणा भी ले रहा है। इन दिनों अनिल कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वो करण जौहर (Karan Johar) और एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), के साथ झगड़ते नजर आ रहे है।

दरअसल सिने अवॉर्ड शो के दौरान (cine awards show ) करण जौहर (Karan Johar) अनिल कपूर को सीनियर एक्टर और बुजुर्ग कहकर संबोधित कर देते हैं। उनकी इस बात से अनिल कपूर (Anil kapoor angry on karan johar)इतने भड़क जाते हैं कि तुंरत (Anil kapoor left stage)स्टेज छोड़कर चले जाते हैं। जी सिने अवॉर्ड (Zee Cine Awards 2016 video viral) का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप साफ देख सकते है कि करण जौहर (Karan Johar) अनिल कपूर (Anil Kapoor) के पूछते हैं, "अनिल सर कैसे हैं आप?" इस पर अनिल कपूर ने कहा कि मैं हैंडसम हूं। इसके बाद शाहिद कपूर उनसे पूछ बैठते है कि जब आप किसी यंगस्टर को अवॉर्ड देते हैं तो कैसा महसूस करते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "जब एक यंगस्टर दूसरे यंगस्टर को अवॉर्ड देता है तो आप इंस्पायर महसूस करते हो।" इन सब बातों के बीच करण जौहर, अनिल कपूर से कहते हैं कि आप हमारे सीनियर हैं, आप बुजुर्ग हैं। उनकी इस बात को सुन अनिल कपूर भड़क उठते है और कहते हैं कि , "शाहिद का तो सीनियर हो सकता हूं, लेकिन तेरा सीनियर कहां से लग रहा हूं।"

करण जौहर (Karan Johar) अनिल कपूर (Anil Kapoor) से कहते नजर आ रहे हैं, "सर मैं आप से छोटा हो गया, लेकिन सोनम के बारे में आप नहीं कह सकते, उनके तो पापा हैं न आप। आप सीनियर हो मुझे पता है।" करण की बात पर गुस्सा होकर अनिल कपूर कहते हैं, "कि मै किस तरह से सीनियर नजर आता हूं, क्या मैं बॉलीवुड से रिटायर हो चुका हूं या मुझे पेंशन मिल रही है।" इसके बाद करण और शाहिद अपना बात की माफी मांगते है, लेकिन अनिल कपूर चिल्लाते हुए वहां से चले जाते हैं।

बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar) का यह वीडियो स्क्रिप्टेड था, इस वीडियो को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।