शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों को लेकर शहर युवा कांग्रेस ने आज थानों के समक्ष प्रदर्शन कर घेराव किया और थाना प्रभारियों को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में निरंतर हत्याओं का दौर जारी है। सड़कों पर शराब और नशीले पदार्थों का खुलेआम सेवन किया जा रहा है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। बच्चों और महिलाओं की गुमशुदगी के मामले बढ़ रहे हैं। अपराधों पर पुलिस का नियंत्रण नहीं रहा जिससे आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र ही पुलिस ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।