5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की ‘टाइगर 3’ ने वीकेंड में मचाया धमाल, 20वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किया करोड़ों का कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 20: 'टाइगर 3' के 20वें दिन यानी शनिवार के आंकड़े सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट ने जारी कर दिए हैं। फिल्म ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dec 03, 2023

tiger_3_box_office_collection_saturday_day_20.jpg

Tiger 3 Box Office Collection Day 20: 'टाइगर 3' को रिलीज हुए पूरे 20 दिन हो गए हैं। फिल्म का क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थिएटर्स में दर्शक कम आ रहे हैं पर टिकट सस्ती मिलने की वजह से फैंस सलमान खान की फिल्म को मिस करना नहीं भूले हैं। माना जा रहा था कि फिल्म जल्द बॉक्स ऑफिस से हट जाएगी, ऐसा नहीं हुआ है। फिल्म हर दिन कम पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। अब Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ो का हिसाब-किताब बताती है उसके अनुसार बुधवार को 'टाइगर 3' ने शानदार कमाई की है।

फिल्म 20 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बना कर रखे हुए है। सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) के बाद टाइगर सीरीज के पार्ट 3 ने सभी भाषाओं में अपने 20वें दिन एक करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर 1.97 करोड़ कमाए हैं। 19 दिनों में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 280.24 करोड़ की कमाई की है। टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.5 करोड़ के पार पहुंच गया है। उम्मीद है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इस वीकेंड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।