
Tiger 3 Box Office Collection Day 45, ‘टाइगर 3’का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 45
Tiger 3 Box Office Collection Day 45: सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' ने अपने 45वें दिन में भी ठीक ठाक कमाई की है। फिल्म ने दुनिया भर में साढ़े पांच सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। सलमान खान की यह फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रिलीज हुईं।
इसके बाद सलमान की फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई, फिर शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ रिलीज हुई। इसके बाद भी सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ने दर्शकों को बांधकर रखा है। फिल्म ने अपने 45वें दिन सम्मानजनक कमाई की है। इसके बारे में जानने के लिए आइए देखें कि फिल्म ने 45वें दिन में कितनी कमाई की है।
जानिए ‘टाइगर 3’ के 45वें दिन का कलेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ अपने रिलीज के 45वें 0.2 करोड़ यानी 2 लाख का कलेक्शन की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कमाई 352.14 करोड़ हो गई है। फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म कछुए की चाल चलते हुए तगड़ा क्लेकशन कर रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो यह आंकड़ा 550 करोड़ पार हो गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइगर 3' को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इस तरह देखा जाए तो सलमान खान की फिल्म बजट निकाल कर प्रॉफिट कमा रही है।
Updated on:
27 Dec 2023 12:12 pm
Published on:
27 Dec 2023 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
