
"टाइगर 3" अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।
Box Office Collection: सलमान खान की एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा है, दुनिया भर में कमाई के मामले में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, हालांकि 46वें दिन तक जिस तरह यह फिल्म कमाई कर रही है। उससे सलमान खान की लोकप्रियता का पता चलता है। शुरुआती दिनों की तुलना में फिल्म की गति धीमी हो गई है, लेकिन इसकी कुल कमाई दर्शकों के बीच एक मिशाल पेश किए हुए है। जो फिल्म महीना बीत जाने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है।
टाइगर 3 का जानें 46वें दिन का कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 46)
'boxofficecollection' की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को भारत में 46वें दिन की अनुमानित कमाई 3 लाख रुपये है। "टाइगर 3" ने बॉक्स ऑफिस पर उतार-चढ़ाव भरा सफर देखा है। अकेले भारत में 355.14 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करते हुए फिल्म नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई। हालाँकि, हाल के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े कमाई में गिरावट का संकेत देते हैं, जिसका कारण "सलार" और "डंकी" "एनिमल" जैसी अन्य रिलीज़ से प्रतिस्पर्धा है।
Published on:
28 Dec 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
