Tiger 3 First Day Advance Booking Report: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' इसी दिवाली को धूम मचाने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
Tiger 3 First Day Advance Booking Report: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' इसी दिवाली यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 'टाइगर 3' दिवाली पर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं सलमान कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 12 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
‘टाइगर 3' की रिलीज में 2 दिन है बाकी
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 'सलमान और कैटरीना की फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन के लिए 46 लाख 2 हजार 327 टिकट बेचे हैं। इसी के साथ फिल्म ने 12.43 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। 'टाइगर 3' फैंस से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। अभी फिल्म की रिलीज में 2 दिन बाकी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि एडवांस बुकिंग की संख्या और भी बढ़ सकती है।
सलमान के साथ दिखेंगे ये अभिनेता
‘टाइगर 3' यश चोपड़ा फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म है। इसका डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया है। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे तो वहीं कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘टाइगर 3' में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का खास कैमियो भी नजर आएगा।