
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी हाल ही में टीवी पर आने वाले ‘सुपर डांसर 2’ शो का हिस्सा बने। टाइगर और दिशा यहां अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी-2’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे।

‘सुपर डांसर 2’ के सेट पर टागगर और दिशा ने जमकर मस्ती की। इसके साथ ही उन्होंने ‘बागी 2’ के एक गाने ‘मुंडेया’ पर डांस भी किया।

टागगर और दिशा दोनों ही इस मौके पर बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। शो की बात करें तो ‘सुपर डांसर 2’ एक डांस रियलटी टैंलेट हंट शो है।

‘सुपर डांसर 2’ के जज हैं गीता कपूर, अनुराग बसु और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा।

शो के सेट पर टाइगर श्रॉफ एकदम स्पोर्टी लुक के साथ पहुंचे। वहीं दिशा पटानी ने ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप और लूज ट्राउजर पहनी हुई थी।

फिल्म ‘बागी-2’ की बात करें तो इस फिल्म के अबतक तीन गाने रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म के सारे गाने बेहद ही रोमांटिक हैं। इन गानों में दिशा और टाइगर की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है।

अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'बागी 2' 30 मार्च, 2018 को रिलीज होगी।

'बागी 2' में रणदीप हुड्डा, मनोज बाजपेई, दीपक डोबरियाल और प्रतीक बब्बर भी हैं।