
tiger shroff going to work in hollywood movie
बॅालीवुड एक्ट्रेस टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2'की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा हाल में टाइगर श्रॅाफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक बॅालीवुड के बाद अब टाइगर हॅालीवुड की एक फिल्म में नजर आ सकते हैं।
हॉलीवुड फिल्म में आएंगे टाइगर नजर
खबरों के मुताबिक, हॉलीवुड के डायरेक्टर लॉरेंस कैसनॉफ बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ को बड़ा ब्रेक देने वाले हैं। हालांकि, अभी इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, फिल्म में टाइगर अपने जानदार और दमदार स्टंट्स दिखाने को तैयार हैं।
दरअसल, लॉरेंस कुछ समय पहले मुंबई भी आए ते और टाइगर से फाइनल बातें की। लॉरेंस के ट्रिप के दौरान टाइगर ने मॉर्टल कॉम्बैट सीरीज के लिए हॉलीवुड प्रोड्यूसर से कई मीटिंग की। कैसनॉफ के अलावा हॉलीवुड के एक बड़े स्टूडियो के हेड लैरी और फिल्म ‘बैटमैन’ सीरीज के लेखक सीन कैथरीन डेरेक भी टाइगर से मिलने मुंबई पहुंचे।
इसके अलावा टाइगर से जुड़े एक करीबी शख्स ने जानकारी दी है कि ये फिल्म किसी भारतीय एक्टर के लिए एक बड़ी बजट, मेनस्ट्रीम हॉलीवुड फिल्म में ये सबसे बड़ा ब्रेक हो सकता है। तो कहा जा सकता है कि अगर ये फिल्म टाइगर के हाथ लग गई तो उनकी किस्मत रातों-रात बुलंदियों को छूने लगेगी।
हाल फिलहाल वह करण जोहर द्वारा निर्मित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के शेड्यूल में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन पुनीत महलोत्रा कर रहे हैं। फिल्म के पहले भाग ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' आलिया भट्ट,वरुण धवन और सिद्धार्श मल्होत्रा डेब्यू फिल्म थी। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' फिल्म 23 नवंबर को रिलीज होगी।
Published on:
21 Sept 2018 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
