28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के दौरान शख्स ने किया टाइगर श्रॉफ पर किया अटैक, एक्टर ने दिया करारा जवाब- देखें Video

बौखलाए शख्स ने टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) पर किया अटैक फिर एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

2 min read
Google source verification
tigerfinal.jpg

tiger

नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सभी की तरह लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही समय गुजार रहे हैं, ऐसे में टाइगर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं, वो फ़ॉलोअर्स के लिए अक्सर अलग-अलग वीडियो शेयर करते रहते हैं।इसी कड़ी में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में एक व्यक्ति टाइगर श्रॉफ पर अटैक करता है, लेकिन टाइगर श्रॉफ सेकेंडों में हमलावर को धूल चटा देते हैं, फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस वीडियो को आज सुबह शेयर किया है, अब तक 3 लाख से ज्यादा बार इस वीडियो को देखा गया है, वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- "मैट्रिक्स की तीनों फिल्म देखने के बाद मेरा ऐसा हाल है. थियोन को ट्रिब्यूट" टाइगर श्रॉफ का एक्शन सीन काफी पसंद किया जाता है, इस वीडियो को भी ज़बरदस्त देखा जा रहा है और कमेंट के साथ रिएक्शन भी काफी आ रहे हैं।

बीते दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बागी 3' (Baaghi 3) फ़िल्म रिलीज हुई और इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त धमाल मचाया। वैसे कोरोना का असर पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ा है, ये फ़िल्म भी अछूती नहीं रही। टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म 'वॉर' भी सुपरहिट हुई थी, और टाइगर श्रॉफ के एक्शन अवतार को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। बतादें वॉर में पहली बार टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी एक साथ देखने को मिली थी।

Story Loader