
'Baaghi 3' new song Do you love me is out
नई दिल्ली। फिल्म 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) का आइटम नंबर 'Do You Love Me' रिलीज़ हो चुका है। इस गाने में एक्टर्स दिशा पाटनी ( Disha Patani ) अपने बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही है। इस गाने को यूट्यूब पर आउट कर दिया है। गाने में दिशा संग टाइगर भी नज़र आ रहे हैं। इस गाने के रिलीज़ होते ही अब पांच लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कल टाइगर और दिशा ने गाने का लुक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
View this post on InstagramA post shared by Disha Patani (paatni) (@dishapatani) on
दिशा पाटनी को इस अवतार में देख फैंस काफी खुश हैं। इस गाने को 'बागी 3' ( Baaghi 3 ) का आइटम सान्ग बताया जा रहा है। बता दें कि बागी 2 में दिशा पाटनी बतौर कलाकार फिल्म में दिखाई दी। फिल्म में उन्होंने रॉनी यानी की टाइगर की गर्लफ्रेंड का रोल अदा किया था। हाल ही में आई दिशा की फिल्म 'मलंग' ( Malang ) को भी दर्शकों ने खूब पंसद किया। फिल्म में उनकी एक्टिंग को भी खूब सरहाना मिली थी। बता दें कि कुछ समय पहले इसी फिल्म का गाना 'भकांस' ( Bhankas ) भी रिलीज़ हो चुका है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।
View this post on InstagramUski aankhon mein baatein ❤️🖤 @shraddhakapoor
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
'बागी 3' के ट्रेलर को फैंस का काफी प्यार मिला। इस फिल्म में आपको श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ), टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff ) संग रितेश देशमुख ( Rithesh Deshmukh ) भी मुख्या भूमिका दिखाई देंगे। इस फिल्म में रितेश टाइगर के बड़े भाई के किरदार में नज़र आएंगे। वहीं श्रद्धा भी जबरदस्त एक्शन करती हुईं दिखाई देंगी। ये फिल्म रोमांस और एक्शन का फुल पैकेज होगा। ये फिल्म 6 मार्च को रिलीज़ होगी।
Published on:
27 Feb 2020 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
