28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं सब मेल खाता है

सिनेमा जगत में लाखों खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) का मुकाबला कोई नहीं कर पाया। लेकिन हाल में TikTok पर एक नई मधुबाला की एंट्री हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 17, 2019

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं..सब मेल खाता है

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं..सब मेल खाता है

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के हमशक्लों को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में फिल्म गली बॅाय के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट जैसी हूबहू दिखने वाली एक लड़की इंटरनेट पर वायरल हुई थी। उसकी टिक टॅाक वीडियो काफी चर्चा में आई थी और अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

सिनेमा जगत में लाखों खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) का मुकाबला कोई नहीं कर पाया। लेकिन हाल में TikTok पर एक नई मधुबाला की एंट्री हुई है। वह वेटरन एक्ट्रेस मधुबाला से इतनी मेल खाती है की इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

जी हां इस नई मधुबाला को सभी टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) कहकर बुलाने लगे हैं।

लेकिन इनका असल नाम प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) है। वह अक्सर मधुबाला के पुराने गानों पर वीडियो शेयर करती हैं। प्रियंका की अदाएं अब TikTok ही नहीं बल्कि ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी VIRAL हो गई हैं। वीडियोज में प्रियंका का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस सभी का दिल जीत चुके हैं।

Story Loader